PM Awas Yojana 1st Installment List 2025: पीएम आवास योजना पहली किस्त जारी हो गई ऐसे चेक करें

PM Awas Yojana 1st Installment List 2025: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जिसमें तीन लाख लाभार्थियों को पहले किस्त ₹40000 दे दिए गए ताकि वह अपना पक्का मकान बनाना शुरू कर सके ।

गरीब और असहाय परिवारों को जो पक्का मकान बनवाने में समर्थ नहीं है उन्हें आवास योजना के अंतर्गत पहले किसके ₹40000 ट्रांसफर किए गए जिससे वह अपने घर का काम शुरू कर सके और अपना आवास निर्माण करें ।

PM Awas Yojana 1st Installment List 2025

PM Awas Yojana 1st Installment List 2025

ग्रामीण नागरिकों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है घर बनाने हेतु उन लोगों के लिए आवास योजना काफी फायदेमंद योजना है इसमें 120000 रुपए की सहायता मिलती है जो तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं ।

जल्द जारी होगी दूसरी और तीसरी किस्त

आवास योजना के अंतर्गत जारी की गई PM Awas Yojana 1st Installment ₹40000 की किस्त के बाद अब इसकी दूसरी किस्त जल्द ही जारी होगी ।

  • 100 दिनों के भीतर कार्रवाई पूरी हो जाएगी
  • इन्हें 100 दिनों के अंदर बची हुई दोनों किस्त ट्रांसफर हो जाएंगे

होनी चाहिए यह पात्रता

अगर आप सूची में नाम जुड़वाना चाहते हैं आवास योजना के लाभ के लिए तो:

  • आपका घर कच्चा होना चाहिए
  • घर में कोई भी कैमरा पक्का नहीं होना चाहिए
  • घर की छत कच्ची होनी चाहिए
  • घर पर कोई वहां नहीं होना चाहिए

PM Awas Yojana 1st Installment List 2025 ऐसे चेक करें

आवास योजना की पहली किस्त ₹40000 ट्रांसफर हो चुकी है जिसे ऑनलाइन मोबाइल से चेक कर सकते हैं इस प्रकार ।

  1. सबसे पहले पीएम आवास योजना ऑफिशल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा ।
  2. वेबसाइट पर awassoft विकल्प में IAY/Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें ।
  3. इसके बाद Advance विकल्प पर क्लिक करें ।
  4. अपना राज्य सेलेक्ट करें जिला सेलेक्ट करें तहसील ब्लाक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें ।
  5. आप सर्च बटन पर क्लिक कर दें और सूची आ जाएगी ।

इस प्रकार आवास योजना नवीनतम सूची को ऑनलाइन अपने मोबाइल में PM Awas Yojana 1st Installment List चेक कर सकते हैं ऑनलाइन ।

PM Awas Yojana 1st Installment List – Click Here

हर महीने मिलेंगे ₹3000 करें आवेदन – यहां क्लिक करें

Leave a Comment