CV Raman Talent Search Test 2025: बिहार के स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप जीतने का गोल्डन चांस, अभी अप्लाई करें!

CV Raman Talent Search Test 2025: नमस्ते दोस्तों! अगर आप बिहार के कोई स्कूल स्टूडेंट हैं और साइंस में दिलचस्पी रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं। सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 (CV Raman Talent Search Test 2025) का मौका आ गया है, जहां आप न सिर्फ अपनी स्किल्स दिखा सकते हैं, बल्कि टॉप करने पर फ्री लैपटॉप भी जीत सकते हैं।

ये टेस्ट बिहार गवर्नमेंट के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट (DST) द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के मौके पर ऑर्गनाइज किया जा रहा है। तो, अगर आप क्लास 6th से 12th तक के हैं, तो देर न करें – ऑनलाइन अप्लाई करें और अपना फ्यूचर ब्राइट बनाएं!

CV Raman Talent Search Test 2025

सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट क्या है ?

CV Raman Talent Search Test 2025 बिहार के मेधावी स्टूडेंट्स के लिए एक नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन है, जो साइंस सब्जेक्ट्स पर फोकस करता है। ये सिर्फ एग्जाम नहीं, बल्कि एक प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी क्रिएटिविटी और नॉलेज शोकेस कर सकते हैं। टॉपर्स को न सिर्फ लैपटॉप मिलेगा, बल्कि सर्टिफिकेट्स और मेडल्स भी – जो आपके CV में प्लस पॉइंट जोड़ेंगे। साथ ही, ये टेस्ट आपको फ्यूचर कॉम्पिटिशन्स जैसे NTSE या Olympiads के लिए तैयार करेगा।

मैंने खुद चेक किया है, ये प्रोग्राम पिछले सालों में हजारों स्टूडेंट्स को इंस्पायर कर चुका है। नोबेल प्राइज विनर सर सी.वी. रमण की याद में ये टेस्ट साइंस के प्रति पैशन जगाने का बेस्ट तरीका है। चलिए, स्टेप बाय स्टेप सब डिटेल्स देखते हैं।

Eligibility for CV Raman Talent Search Test 2025

सिर्फ बिहार के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए इसमें कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो जानकारी नीचे दी गई है ।

  • क्लास: 6वीं से 12वीं तक (सभी बोर्ड्स – CBSE, BSEB वगैरह)।
  • एज ग्रुप: कोई स्ट्रिक्ट लिमिट नहीं, लेकिन स्टूडेंट्स को साइंस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट होना चाहिए।
  • अन्य: कोई एंट्रेंस फीस नहीं! बस रजिस्ट्रेशन फ्री है। अगर आप प्राइवेट या गवर्नमेंट स्कूल से हैं, सब वेलकम।

अगर आप क्लास 10th या 12th में हैं, तो ये आपके कॉलेज एडमिशन के लिए भी हेल्पफुल प्रूफ बनेगा।

सीवी रमन टैलेंट अप्लाई के लिए महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन स्टार्ट: 5 अक्टूबर 2024 (कन्फर्म)।
  • लास्ट डेट: 30 अक्टूबर 2024 – मिस न करें!
  • एडमिट कार्ड: जनवरी 2025 में रिलीज, वेबसाइट से डाउनलोड।
  • एग्जाम डेट: फरवरी 28, 2025 (टेंटेटिव)। अगर कोई प्रॉब्लम हो, तो हेल्पलाइन नंबर चेक करें या ईमेल करें।

सिलेबस और एग्जाम पैटर्न कैसे प्रिपेयर करें?

टेस्ट आपकी क्लास लेवल पर बेस्ड होगा, तो NCERT बुक्स ही काफी। एग्जाम पैटर्न कैसा होगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है ।

  • फिजिक्स के लिए मोशन, फोर्स, लाइट, इलेक्ट्रिसिटी।
  • केमिस्ट्री के लिए मैटर, एटम्स, पॉल्यूशन।
  • बायोलॉजी के लिए नेचुरल फेनॉमेना, एनवायरनमेंट।
  • जनरल के लिए स्टार्स, साउंड, हीट।

पैटर्न: MCQs बेस्ड, 100 मार्क्स, 2 घंटे। नेगेटिव मार्किंग नहीं, तो चांस लें। पिछले साल के पेपर्स डाउनलोड करके प्रैक्टिस करें – bcst साइट पर मिल जाएंगे।

लैपटॉप के अलावा क्या मिलेगा?

इसमें लैपटॉप के अलावा भी आपको क्या-क्या मिलेगा और टॉपर्स के लिए और क्या-क्या धमाकेदार प्राइस है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है ।

  • लैपटॉप: स्टेट/डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स को फ्री लैपटॉप (या मोबाइल, डिपेंडिंग ऑन रैंक)।
  • अन्य: मेडल्स, सर्टिफिकेट्स, कैश प्राइज (₹5000 तक)।
  • स्पेशल: ट्रेनिंग वर्कशॉप्स फॉर साइंस प्रोजेक्ट्स। पिछले साल, गोपालगंज के NVS स्टूडेंट्स ने रैंक 2, 5 और 6 हासिल की – इंस्पिरेशन लें!

How To Online Apply CV Raman Talent Search Test 2025

ऑनलाइन प्रोसेस सिंपल है, बस 10-15 मिनट लगेंगे। फॉर्म भरने से पहले फोटो, सिग्नेचर और बेसिक डिटेल्स रेडी रखें। फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी गई है स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट bcstnsdnmd.co.in या DST बिहार की साइट पर जाएं।
  2. इसके बाद “New Registration” पर क्लिक करें। अपना नाम, DOB, ईमेल, मोबाइल और क्लास डिटेल्स भरें।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन आईडी से एंटर करें।
  4. आप फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस, स्कूल इंफो और सब्जेक्ट चॉइस ऐड करें।
  5. इसके बाद आपको फोटो (पासपोर्ट साइज), सिग्नेचर और अगर हो तो आधार कार्ड अपलोड करना है।
  6. अब अपने फार्म का प्रीव्यू चेक करके सबमिट। प्रिंटआउट ले लें!

दोस्तों, CV Raman Talent Search Test 2025 सिर्फ एक एग्जाम नहीं, बल्कि आपके साइंस जर्नी का पहला स्टेप है। बिहार के हजारों स्टूडेंट्स इसमें पार्टिसिपेट करते हैं, और आप भी हो सकते हैं। लास्ट डेट नजदीक आ रही है, तो आज ही अप्लाई करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon