UP Bijli Bill Rahat Yojana 2025, यूपी बिजली बिल माफी योजना, बिजली बिल पर 25% छूट, UPPCL बिल राहत स्कीम, योगी सरकार बिजली योजना
Bijli Bill Rahat Yojana: सोचिए, सालों से लटका बिजली बिल अचानक हल्का हो जाए, वो भी बिना कोर्ट-कचहरी के। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ठीक यही तो किया है ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ के जरिए। 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुई ये स्कीम छोटे घरों और दुकानों वालों के लिए वरदान है।
अगर आपका बिल 20-30 हजार का बकाया है, तो दिसंबर में रजिस्टर करने पर सिर्फ 15 हजार ही चुकाने पड़ सकते हैं – बाकी 25% छूट और ब्याज सब माफ! लेकिन ये ऑफर सीमित समय का है, 28 फरवरी 2026 तक। चलिए, स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि ये Bijli Bill Rahat Yojana कैसे काम करेगी और आप कैसे फायदा उठा सकते हैं।

Bijli Bill Rahat Yojana के फायदे
ये स्कीम खासतौर पर उन परिवारों को टारगेट करती है जो बिजली के बढ़ते बिलों से तंग आ चुके हैं। मुख्य राहतें 100% ब्याज और सरचार्ज माफी पुराने बकाये पर लगे सारे जुर्माने, लेट फीस और ब्याज खत्म। चाहे बिल कितना भी पुराना हो।
मुख्य राशि पर छूट दिसंबर 25% रिबेट (अगर 30 दिनों में पूरा पेमेंट)। जनवरी 2026 20% रिबेट। फरवरी 15% रिबेट। किस्तों में पेमेंट एकमुश्त न चुना तो 500-750 रुपये मासिक किस्तें। लेकिन रजिस्ट्रेशन पर 2000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना पड़ेगा, जो बिल से कट जाएगा।
बिजली चोरी केस में भी राहत अगर आपका कनेक्शन चोरी के नाम पर फंसा है, तो असेस्ड अमाउंट का 10% या 2000 रुपये (जो ज्यादा हो) जमा करें – बाकी पर छूट मिलेगी।
उदाहरण लीजिए 50 हजार का बकाया? दिसंबर में रजिस्टर करें तो सिर्फ 37,500 रुपये (25% छूट के बाद) + 2000 डिपॉजिट। बाकी सब माफ!
कौन ले सकता है ये फायदा? योग्यता चेक करें
सभी को नहीं, लेकिन ज्यादातर आम उपभोक्ताओं को मिलेगा:
- घरेलू (LMV-1) 2 किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन। ग्रामीण-शहरी, दोनों।
- छोटे कमर्शियल (LMV-2) 1 किलोवाट तक की दुकानें या छोटे बिजनेस।
- खास प्रावधान 144 यूनिट/महीना प्रति किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक के बिल पर कोई पेमेंट नहीं अगर न चुकाया हो।
- बाहर बड़े इंडस्ट्रियल या हाई लोड वाले। चौथी बार डिफॉल्ट करने पर स्कीम से बाहर।
लगभग 1.45 करोड़ बकायेदारों में से करोड़ों को फायदा। ऊर्जा मंत्री आकाश सक्सेना ने कहा, “ये सम्मानजनक तरीके से बिल सेटल करने का मौका है।”
कैसे अप्लाई करें? 5 मिनट का काम
डरिए मत, प्रोसेस सुपर सिंपल है। ऑनलाइन या ऑफलाइन, जो आसान लगे
- ऑनलाइन uppcl.org पर जाएं, ‘बिजली बिल राहत योजना’ सेक्शन में अकाउंट नंबर, मोबाइल और आधार डालें। रजिस्टर करें, पेमेंट ऑप्शन चुनें।
- ऐप से UPPCL कंज्यूमर ऐप डाउनलोड करें, लॉगिन होकर अप्लाई।
- ऑफलाइन नजदीकी बिजली ऑफिस, फ्रैंचाइजी या सर्विस सेंटर पर फॉर्म भरें। बिल कॉपी साथ ले जाएं।
- स्टेटस चेक पोर्टल पर ‘बिल हिस्ट्री’ देखें या 1912 हेल्पलाइन पर कॉल करें।
रजिस्ट्रेशन फ्री नहीं – 2000 रुपये डिपॉजिट, लेकिन ये आपके बिल से एडजस्ट हो जाएगा। पहले चरण में जल्दी करें, ज्यादा छूट पाएं!
- नया बिल समय पर भरें, वरना बेनिफिट कैंसल।
- सिर्फ ऑफिशियल साइट्स इस्तेमाल करें, फर्जी ऐप्स से बचें।
- डिफॉल्टर्स के लिए पेनल्टी: पहली बार 50, दूसरी 150, तीसरी 300 रुपये।
- जागरूकता कैंप चल रहे हैं – लोकल न्यूज चेक करें।
दिसंबर की शुरुआत में ही लाखों लोग रजिस्टर कर चुके हैं। अगर आपका बिल लटका है, तो आज ही चेक करें – ये न सिर्फ पैसे बचाएगी, बल्कि सुकून भी देगी। कोई सवाल हो तो कमेंट्स में पूछें या 1912 पर बात करें। दोस्तों-रिश्तेदारों को शेयर करें, ताकि सबका फायदा हो!
UP Bijli Bill Mafi registration – Click Here 👈