BSF Constable Sports Quota Vacancy 2025: स्पोर्ट्स कोटा से कांस्टेबल जीडी के 549 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन अप्लाई करें

BSF Constable Sports Quota Vacancy: दोस्तों, अगर आप मेरिटोरियस स्पोर्ट्सपर्सन हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए गोल्डन ऑपर्चुनिटी है! Border Security Force (BSF) ने Constable (GD) Sports Quota Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

कुल 549 पदों पर भर्ती हो रही है, जिसमें मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड से होगा, तो जल्दी से तैयारी शुरू कर दें। आइए, पूरी डिटेल्स देखते हैं।

BSF Constable Sports Quota Vacancy

BSF Constable Sports Quota Vacancy – Overview

संगठन का नामBorder Security Force (BSF)
पद का नामConstable (GD) – Sports Quota
कुल पदों की संख्या549 Posts
मेल वैकेंसी272 Posts
फीमेल वैकेंसी277 Posts (लगभग)
आवेदन मोडOnline
ऑनलाइन आवेदन शुरू27 December 2025
आवेदन की अंतिम तारीख15 January 2026
आवेदन शुल्क₹159 (UR / OBC / EWS)
शुल्क छूटSC / ST / Female – No Fee
न्यूनतम आयु18 Years
अधिकतम आयु23 Years
आयु गणना तारीखAs on 01 August 2025
शैक्षिक योग्यता10th Pass + Sports Certificate
चयन प्रक्रियाDocument Verification, Physical Test, Medical Examination
जॉब लोकेशनAcross India
आधिकारिक वेबसाइटwww.bsf.gov.in or rectt.bsf.gov.in

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

इस BSF Constable Sports Quota Vacancy 2025 में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, साथ में स्पोर्ट्स गेम सर्टिफिकेट होना चाहिए। स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स की डिटेल नोटिफिकेशन में चेक करें।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष (01 अगस्त 2025 को आधार मानकर)
  • सभी कैटेगरी को आयु में छूट मिलेगी (सरकारी नियमों के अनुसार)।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जनरल / OBC / EWS: ₹159
  • SC / ST / फीमेल कैंडिडेट्स: कोई शुल्क नहीं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इन स्टेप्स पर होगा:

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट / फिजिकल टेस्ट
  • डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन

वेतनमान (Salary Details)

चयनित कैंडिडेट्स को BSF के नियमों के अनुसार अच्छी सैलरी मिलेगी (लेवल 3 पे मैट्रिक्स के अनुसार)।

आवेदन कैसे करें (How to Apply Online)

  1. Border Security Force (BSF) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – www.bsf.gov.in या rectt.bsf.gov.in
  2. होम पेज पर Announcement सेक्शन में क्लिक करें।
  3. Sports Person Constable (GD) Recruitment का लिंक सिलेक्ट करें।
  4. नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ें।
  5. एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद Apply Online पर क्लिक करें।
  6. सभी जरूरी जानकारी भरें।
  7. जरूरी डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  8. अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस पेमेंट करें।
  9. फॉर्म फाइनल सबमिट करें।
  10. प्रिंटआउट लेकर रखें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स: स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर, एजुकेशन सर्टिफिकेट आदि।

कौन अप्लाई कर सकता है: ऑल इंडिया के मेल-फीमेल मेरिटोरियस स्पोर्ट्सपर्सन।

BSF Constable Sports Quota Vacancy 2025 Online Form Start27 December 2025
BSF Constable Sports Quota Vacancy 2025 Last Date15 January 2025
BSF Constable Sports Quota Bharti 2025 Official NotificationDownload Here
BSF Constable Sports Quota Vacancy 2025 Apply Now Apply Now
Official Websitewww.bsf.gov.in

अगर ये जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर करें और लेटेस्ट जॉब अपडेट्स के लिए बुकमार्क कर लें। बेस्ट ऑफ लक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon