Ladki Bahin Yojana ekyc: लड़की बहन योजना के e-kyc की आखिरी तारीख , वरना नहीं मिलेगा ₹1500 लाभ

Ladki Bahin Yojana ekyc: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लड़की बहन योजना की केवाईसी करने की लास्ट डेट नजदीक है अगर आपने केवाईसी नहीं की तो आपको 15 सो रुपए का हर महीने लाभ नहीं मिलेगा । आप सभी महिलाओं को बता दें कि Ladki Bahin Yojana ekyc के लिए आप सभी को 18 नवंबर 2025 तक अपनी केवाईसी करना आवश्यक है ।

महाराष्ट्र में चलाई जा रही लड़की बहन योजना से लाखों महिलाएं जुड़ चुकी हैं जिनके लिए यह अपडेट बेहद ही जरूरी है जिसमें साफ-साफ कर दिया गया है कि 18 नवंबर 2025 तक महिलाओं को ekyc करना आवश्यक है अगर हर महीने 15 सो रुपए का लाभ चाहिए ।

Ladki Bahin Yojana ekyc

Ladki Bahin Yojana ekyc – Overview

Scheme Nameलाडकी बहीण योजना kyc प्रक्रिया
Post nameमुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण केवायसी link online
ई केवायसी Last Date18 नवंबर
kyc प्रक्रियाकेवायसी link online
WebsiteLadki Bahin Maharashtra gov in

Ladki Bahin Yojana ekyc क्या है?

लड़की बहन योजना जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा की गई और इसमें महाराष्ट्र की महिलाओं को ही सिर्फ ₹1500 का लाभ दिया जाएगा । इसके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता भी निर्धारित की गई है ।

अब केवाईसी होने के बाद सिर्फ उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा जो इस योजना की लाभार्थी है और पात्र हैं फर्जी नाम जिन महिलाओं के इसमें जोड़ गए हैं वह सब केवाईसी के बाद हट जाएंगे ।

18 नवंबर है e-KYC की लास्ट डेट

महाराष्ट्र राज्य में महिलाओं के लिए चलाई जा रही लड़की बहन योजना में केवाईसी के लिए 18 नवंबर लास्ट डेट है जिसकी जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीवर्धन से विधायक अदिति तट कर ने हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की ।

क्या है लड़की बहन योजना की पात्रता

लड़की बहन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है ।

  • आवेदक महिला महाराष्ट्र राज्य के निवासी होनी चाहिए ।
  • विधवा, विवाहित, तलाकशुदा, निराश्रित महिलाएं तथा परिवार में केवल एक अविवाहित महिला पत्र होगी । आयु सीमा 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए ।
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए ।
  • वार्षिक आमदनी ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए

लड़की बहन योजना की e-KYC कैसे करें?

सबसे पहले माझी लाडकी बहीण योजना e kyc online के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है ।

1. लड़की बहन योजना केवाईसी के लिए ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाना होगा ।

2. सबसे पहले आपको e-KYC विकल्प पर क्लिक करना है ।

3. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें ।

4. आपका आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके सत्यापित करें ।

5. सत्यापित होते ही आपकी केवाईसी सक्सेस हो जाएगी और आप लाभार्थी हो जाएंगे ।

इसके बाद लड़की बहन योजना के अंतर्गत ₹1500 की किस्त आपके बैंक खाते में आने शुरू हो जाएगी इसलिए जल्द से जल्द केवाईसी कर ले ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon