Mahila SIR Form Kaise Bhare: शादीशुदा महिलाएं ऐसे भरें अपना SIR फॉर्म नहीं तो कट जाएगा नाम

Mahila SIR Form Kaise Bhare: शादीशुदा महिलाओं को अपना-अपना सर फॉर्म भरने में काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा गलती शादीशुदा महिलाएं फॉर्म भरने में कर रही हैं । ऐसे में अगर आपका SIR Form गलत भरा जाता है तो आपका वोटर लिस्ट से नाम भी कट जाएगा ।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी शादीशुदा महिलाओं को कंप्लीट जानकारी देंगे कि कैसे आपको SIR Form भरना है सही-सही ताकि आपका आवेदन रिजेक्ट ना हो और आपका नाम सूची से ना काटे ।

Mahila SIR Form Kaise Bhare

Mahila SIR Form Kaise Bhare

विवाहित महिलाओं के लिए भी SIR फॉर्म भरना अनिवार्य है ऐसे में कई महिलाएं फार्म में बहुत सारी गलतियां कर रही हैं, जिस वजह से बाद में आने वाली वोटर लिस्ट में उनके नाम कट सकते हैं । इसीलिए यहां पर हमने Vivahit Mahila SIR Form Kaise Bhare इससे संबंधित जानकारी दे दी है ।

Vivahit Mahila SIR Form Kaise Bhare

विवाहित महिला कर फॉर्म कैसे भरेगी इसके लिए नीचे कुछ पॉइंट में जानकारी दी गई है जिसे ध्यान से पढ़ ले:-

  • सबसे पहले फॉर्म में अपने पिता, माता और पति का नाम भरना है
  • इसके बाद जो नीचे दो कॉलम है उसमें 2003 में अगर आपका लिस्ट में नाम था तो आपके पहले कलम को आपको भरना है
  • अगर आपका नाम 2003 वोटर लिस्ट में नहीं था तो आपको दूसरा कलम भरना है
  • दूसरे कॉलम में आपको नाम में अपने पिता का नाम और अभिभावक में आपको अपने पिता के पिता का नाम भरना है

इस प्रकार से आपको नीचे के जो दो कॉलम है उसको सही से भरना है, क्योंकि सबसे ज्यादा गलती महिलाएं इसी फॉर्म को भरने में कर रही हैं ।

2003 की वोटर लिस्ट है आवश्यक

आप सभी को बता दें कि अगर आपका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में था तो नीचे के जो दो कॉलम है उसमें सबसे पहले कलम को भरने के लिए आपको वोटर लिस्ट की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि वही पर आपकी पूरी जानकारी मिलेगी ।

महिला कर फॉर्म कैसे भरें?

महिलाएं कर फॉर्म भरने के लिए नीचे बताई गई भीम और जानकारी को पढ़ लें उसके बाद ही अपना फार्म भरे ताकि फॉर्म रिजेक्ट ना हो ।

  • सबसे पहले फॉर्म में ऊपर की जितने भी कलम है उसे सही-सही भरे ।
  • इसके बाद नीचे दो कॉलम आपको दिए गए हैं, जिसमें पहला विकल्प आपको तभी भरना है जब 2003 की वोटर लिस्ट में आपका नाम हो ।
  • नीचे का दूसरा विकल्प आपको तब भरना है तब 2003 की वोटर लिस्ट में आपका नाम ना हो ।
  • अगर आप नीचे का पहला विकल्प भरेंगे तो उसमें आपको अपना नाम अपनी वोटर आईडी कार्ड संख्या और अपने पिता का नाम तथा उनकी वोटर आईडी कार्ड संख्या दर्ज करनी है ।
  • और नीचे का दूसरा विकल्प भरने में आपको सबसे पहले नाम में अपने पिता का नाम उसके बाद अभिभावक में पिता के पिता का नाम और पिता की ही वोटर आईडी कार्ड संख्या दर्ज करनी है ।

इस प्रकार से आपको दोनों विकल्प को जो नीचे दिए जाते हैं इसी प्रकार से भरना है तब आपका फॉर्म सही-सही होगा और वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटेगा ।

2003 की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए – यहां क्लिक करें

BLO ने फार्म जमा किया या नहीं स्टेटस देखने के लिए – यहां क्लिक करें 👈

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon